Tag Archives: Kanshi Ram Books

कांशीराम: राजनीति का बेमिसाल रसायनशास्त्री


भारतीय राजनीति में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. और दूसरी बार ऐसा कब होगा, यह सवाल भविष्य के गर्भ में है. लगभग 50 साल की उम्र में एक व्यक्ति, वर्ष 1984 में एक पार्टी का गठन करता है. और देखते ही देखते देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, जहां से लोकसभा की 85 सीटें थीं, में इस पार्टी की मुख्यमंत्री शपथ लेती है. यह पार्टी पहले राष्ट्रीय पार्टी और फिर वोट प्रतिशत के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाती है. और जिस व्यक्ति ने इस पार्टी का गठन किया, वह बेहद साधारण परिवार से संबंधित था. उस समुदाय से, जिसे पढ़ने-लिखने का हक नहीं था और जिन्हें छूने की शास्त्रों में मनाही है. यह चमत्कार कितना बड़ा है, इसे समझने के लिए बीजेपी (जनसंघ) और कांग्रेस जैसी मुकाबले की दूसरी पार्टियों को देखें, जिनकी लंबी-चौड़ी विरासत है और जिन्हें समाज के समृद्ध और समर्थ लोगों का साथ मिला.

सरकारी कर्मचारी पद से इस्तीफा दे चुके इस व्यक्ति के पास संसाधन के नाम पर कुछ भी नहीं था. न कोई कॉर्पोरेट समर्थन, न कोई और ताकत, न मीडिया, न कोई मजबूत विरासत. सिर्फ विचारों की ताकत, संगठन क्षमता और विचारों को वास्तविकता में बदलने की जिद के दम पर इस व्यक्ति ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय राजनीति को कई बार निर्णायक रूप से प्रभावित किया. दुनिया उन्हें कांशीराम के नाम से जानती है. समर्थक उन्हें मान्यवर नाम से पुकारते थे.

Kanshi Ram Ji

कांशीराम ने जब अपनी सामाजिक-राजनीतिक यात्रा शुरू की, तो उनके पास पूंजी के तौर पर सिर्फ एक विचार था. यह विचार भारत को सही मायने में सामाजिक लोकतंत्र बनाने का विचार था, जिसमें अधिकतम लोगों की राजकाज में अधिकतम भागीदारी का सपना सन्निहित था. कांशीराम अपने भाषणों में लगातार बताते थे कि वे मुख्य रूप से संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और उनके साथ क्रांतिकारी विचारक ज्योतिराव फुले के विचारों से प्रभावित रहे. 1980 में लखनऊ में एक सभा में उन्होंने कहा था कि “अगर इस देश में फुले पैदा न होते, तो बाबा साहब को अपना कार्य आरंभ करने में बहुत कठिनाई होती.” कांशीराम ने बहुजन का विचार भी फुले की ‘शुद्रादिअतिशूद्र’ (ओबीसी और एससी) की अवधारणा का विस्तार करके ही हासिल किया. कांशीराम के बहुजन का अर्थ देश की तमाम वंचित जातियां और अल्पसंख्यक हैं, जिनका आबादी में 85% का हिस्सा है. कांशीराम मानते थे देश की इस विशाल आबादी को राजकाज अपने हाथ में लेना चाहिए. इसे वे सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना और देश के विकास के लिए अनिवार्य मानते थे. इसके लिए वे सामाजिक वंचितों के आर्थिक सबलीकरण के भी प्रबल पक्षधर रहे.

इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए कांशीराम ने अपना ध्यान सबसे पहले इन जातियों के सरकारी कर्मचारियों पर केंद्रित किया. वे मानते थे कि ये लोग राजनीतिक गतिविधियों में बेशक हिस्सा नहीं ले सकते. लेकिन बुद्धिजीवी होने के कारण, समाज को बौद्धिक नेतृत्व और आर्थिक संबल देने में यह तबका सक्षम है. आजादी के बाद से आरक्षण लागू होने के कारण उस समय तक मोटे अनुमान के मुताबिक इन जातियों के 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी थी. कांशीराम ने 1978 में सरकारी कर्मचारियों का संगठन बामसेफ यानी बैकवर्ड (एससी/एसटी/ओबीसी) एंड मायनॉरिटी कम्युनिटीज इंप्लाइज फेडरेशन का गठन किया और देखते ही देखते लाखों लोग इससे जुड़ गए. कांशीराम ने कर्मचारियों को ‘पे बैक टू सोसायटी’ की अवधारणा से अवगत कराया. इसकी वजह से उन्हें हजारों समर्पित कार्यकर्ता मिले और संगठन चलाने के लिए धन भी.

बामसेफ ने 1980 में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत 9 राज्यों के 34 स्थानों पर चलता-फिरता आंबेडकर मेला सफलतापूर्व आयोजित कर स्थापित कर दिया कि कांशीराम जो सपना देख रहे हैं, उसे आगे बढ़ाने का रास्ता खुल चुका है. इसके बाद पहले राजनीतिक संगठन के रूप में कांशीराम 1981 में डीएस-4 यानी दलित शोषित समाज संघर्ष समिति का गठन करते हैं और 1984 में बीएसपी यानी बहुजन समाज पार्टी की स्थापना होती है. कांशीराम के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक अभियानों में उनकी 3000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा उल्लेखनीय है, जिस दौरान वे हजारों लोगों से सीधे मिले और लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचाई. इसके बाद कांशीराम के 2004 में सेहत खराब होने तक तक बीएसपी जो राजनीतिक सफर तय करती है, वह समकालीन इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है.

बाबासाहब की तरह कांशीराम भी बौद्ध धर्म स्वीकार करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने 2006 में अक्टूबर महीने की तारीख भी तय कर ली थी. लेकिन इससे पहले उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता चला गया और 9 अक्टूबर, 2006 को उनका निधन हो गया. उनका शवदाह बौद्ध विधि से दिल्ली में हुआ.

कांशीराम की राजनीतिक विरासत पर विचार करते हुए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वे भारतीय राजनीति के पहले शख्स हैं, जिन्होंने दलितों को शासक बनने का न सिर्फ सपना दिखाय़ा, बल्कि उसे साकार करने का रास्ता भी बताया. राजनीतिक उद्देश्यों के लिए साधन की पवित्रता के हिमायती वे कभी नहीं रहे. राजनीतिक समझौतों की सवारी करते हुए अपनी विचारधारा की राजनीति को लगातार नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहे. उन्होंने पवित्रतावाद की जगह, अवसर को सिद्धांत में तब्दील कर दिया. बीएसपी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय में देश का हर सोलहवां वोटर इस पार्टी के हाथी निशान पर बटन दबा रहा था. अपनी राजनीति को कामयाबी तक पहुंचाने की दिशा में कांशीराम को मिली सफलताओ ने उनके व्यक्तित्व को वह चमक दी, जिसकी कोई भी राजनेता सिर्फ कामना ही कर सकता है.

– दिलीप मंडल

Advertisement

2 Comments

Filed under BSP, Dalit-Bahujans, Dr B R Ambedkar, Equal Rights

15th March in Dalit History – Saheb Kanshi Ram Ji’s Birth Anniversary


Bday

Check also – 

85

Watch – Documentary on Saheb Kanshi Ram Ji

Best wishes

Read also – What BSP and Kanshi Ram have done to the Untouchables

Brahminism

Read also – The Chamcha Age – by Saheb Kanshi Ram

caste po

caste

casteless

chutti

Gandhi ke

How to run

I don't talk

Continue reading

5 Comments

Filed under BSP, Dr B R Ambedkar, Today in Dalit History, Today in History

What BSP and Kanshi Ram have done to the Untouchables


– By Abhay Madhukar Dongre
Born on March 15, 1934 in a humble Raidasi Sikh (dalit) family in Khawaspur village of Ropar district in Punjab , Kanshi Ram earned his B Sc degree and joined the Explosive Research and Development Laboratory at Kirkee near Pune. He protested on the Job because the Management refused to grant “Holiday” on Ambedkar Jayanti. His contention was when there is a declared holiday on each and every small festival, Gandhi Jayanti, Tilak’s Birthday etc etc why not on the birth anniversary of the chief architect of the Indian Constitution.  He took a vow on that day that “Jab tak main is desh se chutti dene walon ki chuttin nahi  kar deta, main chain se nahin baithunga”. He never rested afterwards.
He worked initially with the RPI but was disillusioned by its working. He founded ‘BAMCEF’, the All India Backwards and Minority communities Employees Federation on dec-06, 1973 , with the aim of organizing the backward and minority government employees for he knew that a mere small percentage of scheduled castes cannot make the difference. He also knew that any movement needs resources like time, money and brain and the government employees could provide it all. He organized them with an appeal to “pay back to the society” and many plunged into the movement with missionary zeal which spread throughout the country within short period of time. Incidentally many among them were Maharashtrian Ambedkarites from areas nearby Nagpur who supported KanshiRam right from the beginning of his Movement.
The creative genius of KanshiRam can be seen by the names he coined to the various organizations like ‘BAMCEF’, DS-4( Dalit Shoshit Samaj Sangharsh Samiti) or the catchy slogans like ” Jiski Jitni Sankhya Bhari Uski utni Bahagidari”. His idea of Bahujan, a effective and well thought strategy to organize around 6000 castes in India dominated by the evil effects of Brahminism since thousands of years can be attributed as one of the most Pioneering and Novel idea of the millennium.
Sahib Kanshi Ram Ji

Sahib Kanshi Ram Ji

He set an example of selflessness, sacrifice, simplicity and devotion in public life.He  took a oath to remain a bachelor and to never visit his village until his mission to free the oppressed and marginalized India from the clutches of ruling class is fulfilled. He formed DS-4 in 1981 and within three years transformed it into a full fledged political party ” BSP” -Bahujan Samaj Party with Elephant as symbol, on 14th April i.e. Ambedkar’s Birthday with a slogan ” Vote Hamara Raj Tumhara-Nahin Chalega Nahin Chalega”
Starting with a very few seats in UP Assembly and Loksabha the BSP formed its government in Uttar Pradesh, for the fourth time. The most populous state of India, almost equal to six European nations, the state which has given maximum Number of Prime Ministers to this country and about which is said that the road to Parliament i.e. New Delhi passes through the state of UP has the political heir of KanshiRam, the Iron Lady-Mayawati as the chief Minister. He spread the awareness about the evil effects of “Pune Pact” which gave rise to the ” Chamcha Yug”.
 
 The master strategist himself KanshiRam was the most sought politician in India even when he openly accused the two mainstream political parties, the congress and BJP as Sapnath and Nagnath. His extraordinary organizational capabilities and one man command safeguarded the party from internal splits and also insulated it from outsider horse trading. Still if somebody left the party his reaction was “Jis kisine BSP chodin hain ya BSP ke sath Gaddari ki hain, usne kabhin dubara sansad ya vidhansabha ka muh nahin dekha hain”.
While Dr Ambedkar wrote ” Who were the shudras”, “What congress and Gandhi have done to the untouchables” ” Annihilation of Castes” and volumes of books, KanshiRam translated Ambedkarism into workable philosophy through appropriate strategies and tactics and built the powerful ‘BSP’ the third largest national political party in India. If KanshiRam was not born Ambedkarism would have been rotting in the Bookshelves of so called Ambedkarite Literates, dalit poets, scholars and bunch of high class babus who after taking the benefit of reservation given by Ambedkar feel shy of even disclosing their identity of being a scheduled caste. While the Ambedkarites in Maharashtra stored, read and wrote tonnes of books on Ambedkar, KanshiRam effectively spread the idea of Ambedkarism throughout India.

Continue reading

10 Comments

Filed under BSP, Dr B R Ambedkar, Today in Dalit History, Today in History